रायपुर। 4 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों के जन स्वराज सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस ही वो पार्टी है, जिसने पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए ऐतिहासिक संविधान संशोधन किया गया था. उन्होंने कहा कि आज हम भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हैं, जिनकी सोच थी कि देश के विकास के लिए पंचायतों को मजबूत किया जाए.

पी एल पुनिया ने कहा कि 15 साल से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है. 4 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इन सालों में सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाए गए, जिससे ये संस्थाएं कमजोर हो जाएं. पुनिया ने कहा कि बीजेपी ने संस्थाओं के अधिकार अधिकारियों को दे दिए. बजट में कटौती की गई. उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के माध्यम से सीधे पंचायतों को पैसा आया, लेकिन सरकार के हिटलरशाही फैसला लेते हुए पैसा वापस ले लिया. क्योंकि ये पैसा टावर लगाने के लिए रिलायंस को दिया जाना था. कांग्रेस के विरोध के बाद सरकार को फैसला बदलना पड़ा.

पी एल पुनिया ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने का काम भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही किया था.