रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई गुटों में बंटी कांग्रेस अब एक जुट हो कर मिशन 2018 की तैयारी में लग गई है. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है उन्होंने कहा हम सभी को भाजपा से लड़ने के लिए तैयार रहना है. बूथ लेवल के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है, पंचायत स्तर केे कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करना है. नए वार्डों में ज्यादा मेहनत करना है. एक एक पोलिंग बूथ में मेहनत करना है, माइक्रो मैनजेमेंट की जरूरत है. बीते चुनाव में सिर्फ 0.75 प्रतिशत वोट से हारे थे. भूपेश ने कहा जो भी प्रत्याशी हो उसे जिताना है इस पर काम करना है. उन्होंने कहा आपको ये ध्यान रखना है कि सिर्फ प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता संगठन चुनाव लड़ता है. प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी संगठन की होगी.
जिले से नहीं करना है पलायन- भूपेश
ब्लॉक और जिला पदाधिकारियों ने बैठक में संगठन के उपेक्षा की शिकायत की और सुझाव दिया कि प्रत्याशी संगठन के हिसाब से चुनाव लड़े. जिस पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस बार संगठन चुनाव लड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में रायपुर के नेताओं पर प्रतिबंध लगेगा, बाहरी जिलों में नहीं जाएंगे. भूपेश ने कहा सबसे ज्यादा नेता यहीं से पलायन करते हैं. भूपेश ने कहा यहां बहुत से लोग दावेदार भी हैं तो अपना विड्रा कर ले.
कार्यकर्ताओं की पसंद का रखेंगे ख्याल- पुनिया
वहीं प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर सभी को साफ लफ्जों में कह दिया है कि सभी को विधानसभा प्रत्याशी को जिताने के लिए मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा हम कार्यकर्ताओं के पसंद का ख्याल रखेंगे लेकिन ये परंपरा छोड़ दीजिए कि हमारी मर्जी का प्रत्याशी नहीं तो उनके लिए काम नहीं करना है. जो भी प्रतयाशी होगा उसके लिए काम करना है. उन्होने पार्टी नेताओं को गुजरात चुनाव से सीख लेने के लिए कहा है. उन्होेंने कहा जिस तरह गुजरात में नगर में हारे हैं तो छत्तीसगढ़ में नगर में जीतने की रणनीति बनानी है. उन्होंने कहा शहर के भीतर हमें मजबूत होना है. नए वर्ष में ये संकल्प लीजिये की बहुत बड़े अंतर के साथ जीतकर सरकार बनाएंगे.
संगठन पर विश्वास नहीं करेंगे तो होगा नुकसान- महंत
वहीं पूर्व मंत्री डॉ चरण दास महंत ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेने के लिए कहा उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है ये कसम यहां से खाकर जाइये. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी, नेता-प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का निर्देश मिला है. 30 से 40 प्रतिशत सदस्य बनाने से चूक गए हैं उसे पूरा करना है. हम यदि अपने संगठन पर विश्वास नही करेंगे तो हमें नुकसान होगा. उन्होंने कहा मेरा यही सुझाव है कि अपने क्षेत्र में काम करिये दूसरे जिले में जाकर प्रत्याशी का चयन ना करें. उन्होंने कहा कि जो कमियां है उसे दूर कर लिया जाएगा.