शरद पाठक, छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ को प्रत्याशी घोषित किया है। नकुलनाथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और वर्तमान में छिंदवाड़ा के सांसद भी हैं। 49 वर्षीय नकुलनाथ लंबे समय से छिंदवाड़ा की राजनीति में सक्रिय है और कमलनाथ की विरासत को संभाले हुए हैं। नकुलनाथ की गिनती देश के सबसे अमीर सांसदों में होती है। उनके नाम 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
नकुलनाथ देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय से एमबीए किया। नकुलनाथ 2019 के भारतीय आम चुनाव में कांग्रेस से छिंदवाड़ा से जीत दर्ज की थी और लोकसभा पहुंचे थे।
कुछ दिनों पहले काफी चर्चा में थे नकुलनाथ
मध्य प्रदेश की सियासत में कुछ दिन पहले नकुलनाथ काफी चर्चा में थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं काफी तेज हो गई थी। ऐसी अटकलें थी कि कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
बीजेपी ने छिंदवाड़ा को रखा होल्ड पर
इस बीच नकुलनाथ के अपने ‘एक्स’ हैंडल के बायो से कांग्रेस का नाम और लोगो भी हटा दिया था। लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से उन्हें उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल, छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने अभी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। देखना दिलचस्प होगा कि नकुलनाथ के सामने बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक