शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से शिकायत की है। कांग्रेस विधायकों ने रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो और फोटो में बीजेपी में शामिल होने के सबूत दिए है। शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे राज्यों के दलबदल पर फैसले का भी हवाला दिया गया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) और निर्मला सप्रे (Nirmala Sapre) ने पार्टी छोड़ दी थी। दोनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन दोनों ने अब तक विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session 2024: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट पास

आपको बता दें कि रामनिवास रावत श्योपुर (Sheopur) जिले की विजयपुर विधानसभा और निर्मला सप्रे सागर (Sagar) जिले की बीना विधानसभा से विधायक चुनी गईं थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m