रायपुर. कांग्रेस के नेता एजाज ढेबर ने कांग्रेस भवन में हुई तोड़फोड़ के लिए माफी मांगी है. ढेबर कांग्रेस भवन में समन्वय समिति के सदस्य राजेंद्र तिवारी की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन में जो नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई वे खुद करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने इस सीट पर 24 घंटे में डैमेज कंट्रोल कर लिया.
गौतलतब है कि कांग्रेस में गुरुवार को तोड़फोड़ हुई थी. इसे एजाज ढेेबर समर्थकों ने अंजाम दिया था. उधर, बिलासपुर में अटल श्रीवास्तव समर्थकों ने भी कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ की थी. दोनों टिकट वितरण से नाराज़ थे. वहीं आज शैलेष पांडे के नामांकन में कांग्रेस की एकजुटता दिखी. अटल श्रीवास्तव शैलेष पांडे के नामांकन में शामिल हुए.
राजेंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों घटनाएं जोश में आकर अंजाम दी गईं. लेकिन दोनों नेताओं ने पार्टी के लिए काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है. कांग्रेस के रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के साथ एजाज ढेबर नामांकन दाखिल करने गए थे.
ढेबर ने कहा कि चूंकि उनका नाम सर्वे में काफी ऊपर था. लिहाज़ा उन्हें उम्मीद थी कि टिकट मिलेगी. लेकिन टिकट न मिलने से उन्हें नाराज़गी हुई. जिसके बाद उनके समर्थकों ने तोड़-फोड़ की थी.