अखिलेश जायसवाल, रायपुर. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 72 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बाकी 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द ही हो सकती है. रविवार शाम को जारी हुई चौथी सूची में 17 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, जिसमें 11 नए चेहरे शामिल है. जिसमें एक नाम शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रहे चंद्रदेव राय भी है, जिसे बिलाईगढ़ से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है.

शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रहे चंद्रदेव राय ने इसी महीने के 16 तारीख को अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिन पर कांग्रेस के आलाकमान ने भरोसा जताते हुए बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से टिकट दिया है. जबकि यह सीट कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया की मानी जाती रही है, लेकिन इस बार शिव डहरिया को बिलाईगढ़ की बजाए आरंग सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.

राय की इस वक्त रही बड़ी भूमिका

चंद्रदेव राय की उस वक्त बड़ी भूमिका रही थी जब वो शिक्षाकर्मी संघ अपने संविलियन की लड़ाई लड़ रहे थे. तब वो शिक्षाकर्मियों को संविलियन दिलाने वाले अग्रणी संगठन शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय संचालक थे. वर्ग तीन के वेतन विसंगति और वर्ष वंधन को लेकर जब संगठन में एकराय बनती नहीं दिख रही थी, तो उस वक्त चंद्रदेव ने मोर्चा थामा था. चंद्रदेव राय सतनामी बहुल इलाके में चंद्रदेव पिछले काफी दिनों बेहद सक्रिय थे, समाजिक कार्यों के साथ-साथ शिक्षा बिरादरी से बेहतर तालुल्लक की वजह से उनकी इलाके में पकड़ है, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बिलाईगढ़ से उम्मीदवार बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षाकर्मी भी इनका सहयोग करेंगे.

ये हैं कांग्रेस के 11 नए चेहरे

अंबिका सिंहदेव, पुरुषोत्तम कवर, मोहित केरकेट्टा, डॉ रश्मि सिंह, राजेंद्र कुमार साहू, गोरेलाल बर्मन, किस्मतलाल नंद, द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर, चंद्रदेव प्रसाद राय, लक्ष्मी ध्रुव शामिल है.

कांग्रेस ने 8 महिलाओं को उतारा मैदान में

अंबिका सिंहदेव, प्रतिमा चंद्राकर, सकुंतला साहू, लक्ष्मी ध्रुव, अनिला रविंद्र, करुणा शुक्ला, रश्मि सिंह, उत्तरी जांगड़े

कांग्रेस की चौथी सूची में ये हैं 17 प्रत्याशी 

भरतपुर-सोनहत- गुलाब सिंह कमरो, बैंकुठपुर- अंबिका सिंहदेव, सामरी- चिंतामणी महराज, लुंड्रा- डॉ. प्रीतम राम,कटघोरा- पुरुषोत्म कंवर, पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा, तखतपुर- रश्मि सिंह, बेलतरा- राजेन्द्र कुमार साहू, जांजगीर-चांपा- मोतीलाल देवांगन, पामगढ़- गोरेलाल बर्मन, सरायपाली- किस्मत लाल नंद, खल्लारी- द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद- विनोद चंद्राकर, बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय, बलौदाबाजार- जनक राम वर्मा, सिहावा- लक्ष्मी ध्रुव, डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया शामिल है.

दो सीट पर अदला-बदली

कांग्रेस की 17 नामों की इस सूची में 5 सिटिंग एमएलए को भी पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. बैकुंठपुर सीट से कांग्रेस ने स्व. रामचंद्र सिंहदेव की भतीजी पर दांव लगाया है. लुंड्रा और सामरी विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों की अदला-बदली की है. लुंड्रा से डाॅक्टर प्रीतम राम को मैदान में उतारा गया है, वहीं सामरी से चिंतामणी महाराज एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे. पामगढ़ सीट पर गायक और गीतकार गोरेलाल बर्मन को कांग्रेस ने टिकट दिया है. बर्मन पिछले पांच सालों से पामगढ़ में सक्रिय रहे हैं. पिछले चुनाव में भी बर्मन की मजबूत दावेदारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर टिकट कट गई थी.

कांग्रेस के इन सीटों पर फंसा पेच

लैलूंगा, रायगढ़, कोटा, बिल्हा, बिलासपुर, जैजैपुर, बसना, धरसींवा, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, गुंडरदेही, वैशाली नगर, बेमेतरा, नवागढ़ और पंडरिया का पेच फंसा हुआ है.

कांग्रेस की इस चौथी सूची में 6 एसटी और 3 एससी वर्ग से उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस 90 सीटों में अब तक 72 उम्मीदवार तय कर चुकी है. बाकी 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी एक-दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे.