रायपुर। छत्तीसगढ़ में गायों की हुई मौत मामले को सियासत एक फिर तेज हो गई है. क्योंकि कांग्रेस ने गाौ हत्या प्रायश्चित यात्रा शुरू कर दी है. सोमवार की शाम यात्रा की शुरुआत बुढ़ा महादेव मंदिर के पास से शुरु हुई. यह यात्रा डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर तक होगी. कांग्रेस की ओर से निकाली जारी इस यात्रा में कामधेनु गौ सेवा समिति भी शामिल है.
बड़ी संख्या में सेवा समिति के सदस्य शामिल हैं. यात्रा को कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने रवाना किया. यात्रा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, प्रवक्ता आरपी सिंह, राजू घनश्याम तिवारी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भाजपा ने गौ हत्या का जो पाप किया है उसे धोने का काम कांग्रेस कर रही है. सरकार ने प्रायश्चित नहीं किया तो कांग्रेस कर रही है.