रायपुर. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पर कांग्रेस अपनी नजरें बनाए हुए हैं. आगामी दिनों में कांग्रेस की ओर से एक पैनल देखने को मिल सकता है. इसे लेकर कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने संकेत भी दिए हैं. पारवानी को अबतक कांग्रेस का समर्थन रहा है, लेकिन इस बार नए पैनल के साथ जुड़ सकते हैं. चुनाव नजदीक आते-आते तस्वीर और भी साफ होने लगेगी.

गंठबंधन ने चुनाव को बनाया दिलचस्प

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में इस बार नया समीकरण देखने को मिला है. व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच आपसी सहमति बनी है. दोनों पैनलों ने व्यापारी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से संयुक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है. 

बता दें कि वरिष्ठ व्यापारियों की मध्यस्थता के बाद अध्यक्ष पद के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री पद के लिए निवर्तमान महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए नितेश बरड़िया जय व्यापार पैनल से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन वे दोनों पैनलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.

गौरतलब है कि इस गठबंधन से चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, वहीं व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी.