Lok Sabha Elections 2024. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी तेज कर दी है. मीडियरा रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस ने भी अपना प्लान बनाना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अब राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यूपी से 2024 के रण में उतारने की योजना बना रही है.
बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में आने के बाद कांग्रेस पार्टी उत्तर भारत का हिमाचल प्रदेश और दक्षिण भारत का कर्नाटक राज्य जीत चुकी है. इसका पूरा श्रेय मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके काम करने के तरीके को दिया जा रहा है. लेकिन अब बीते दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद दयनीय रहा है और बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अब पार्टी के कई दिग्गजों को 2024 का चुनाव उत्तर प्रदेश से लड़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यूपी की किसी रिजर्व सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल कांग्रेस पार्टी की नजर दलितों के वोट पर है और इसी वजह से पार्टी का थिंक टैंक मल्लिकार्जुन खड़गे को यूपी से चुनावी रण में उतारने का प्लान बना रहा है.
इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरगर में छात्र की पिटाई पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- BJP-RSS की नफरत भरी राजनीति का परिणाम…
कांग्रेस पदाधिकारियों का दावा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को यूपी से चुनाव लड़ाने का प्लान दलित वोटों को टारगेट करने के लिए बनाया जा रहा है और अगर मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होती भी हैं तो भी कांग्रेस अपना फैसला नहीं बदलेगी. यूपी में कांग्रेस के नए चीफ अजय राय ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए यह जरूरी है कि NDA के खिलाफ सभी पार्टियों का एक ही प्रत्याशी हो.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक