शब्बीर अहमद, भोपाल/कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग दोहराई है। भाजपा की तरफ से अब तक कोई एक्शन नहीं लेने पर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। कहा कि सरकार भी सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी जाए। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है।

रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि मामला कोर्ट में है, कोर्ट के आदेश अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी की तरफ से अब तक कोई एक्शन न लिए जाने पर कहा कि सरकार भी सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी जाए। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: FIR के बाद से लापता मंत्री विजय शाह आए सामने: जारी किया एक और Video, कर्नल सोफिया मामले पर कह दी बड़ी बात

भोपाल में पूर्व केंद्रीय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इधर, ग्वालियर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विजय शाह का बयान भारतीय सेना के लिए ही नहीं बल्कि 140 करोड़ की भारतीय जनता का अपमान है। इसलिए उनसे जल्द इस्तीफा लिया जाए।

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह केस की SIT ने शुरू की जांच, मानपुर थाने पहुंची तीन सदस्यीय टीम, कब्जे में लिए ये दस्तावेज

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और विदेश मंत्री जयशंकर सिंह के बयान की भी निंदा की हैं। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और विदेश मंत्री जयशंकर सिंह से उनके बयान पर सफाई ली जाए और वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद से ऐसे बयान देने वाले नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।

ग्वालियर में कांग्रेस राज्यसभा सांसद की PC

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने 12 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।’

ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह मामले में SIT गठित: ये तीन बड़े अधिकारी करेंगे जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

HC के निर्देश पर FIR, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SIT गठित

मंत्री विजय के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश से लेकर पूरे देश में कोहराम मच गया। हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। HC के निर्देश पर इंदौर के महू के मानपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराओं 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई। 19 मई को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। जिसके बाद एमपी सरकार ने SIT का गठन किया। एसआईटी टीम इस पूरे मामले की जांच कर 28 मई को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H