Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, जिसके बाद पार्टी इस पहाड़ी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. नतीजों के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठकों का दौर जारी था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री होंगे. कल 11 बजे हिमाचल में शपथ समारोह है. यहां छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए थे
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 40 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को इसके मुकाबले 25 सीटें मिली थीं. इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं. कांग्रेस ने न तो चुनाव से पहले हिमाचल के लिए किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था और न ही बाद में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा की थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आठ दिसंबर को नतीजे आने के बाद से जिन नामों की चर्चा हो रही थी, उनमें सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री के नाम सबसे आगे थे.
कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू ?
हिमाचल प्रदेश की नादौन विधानसभा सीट से सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार को 3,363 मतों के अंतर से हराया. सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे निकल गए.
सुखविंदर सिंह को 50.88% वोट शेयर के साथ 36142 वोट मिले, जबकि बीजेपी के विजय कुमार को 46.14% वोट शेयर के साथ 32,779 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैंकी ठुकराल को महज 1487 वोट ही मिल सके.
सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राजनीति में एक मजबूत नेता के रूप में जाना जाता है. वह अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं. सुक्खू का जन्म हिमाचल प्रदेश के नादौन में 27 मार्च 1964 को हुआ था.
अब वह कांग्रेस से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके पिता का नाम रसील सिंह है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. बाद में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री (LLB degree from Himachal Pradesh University) हासिल की.
2003 में पहली बार विधायक बने
सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते थे. सुक्खू 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख भी थे. सुखविंदर सुक्खू अब तक 5 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 4 चुनाव जीते हैं.
वह पहली बार वर्ष 2003 में नौदान विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2007, 2017 के चुनाव में सुक्खू ने जीत हासिल की. वे 2013 में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (Congress Committee) भी रह चुके हैं.
- अफवाहों पर ध्यान न दें: यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध कर रहे लोगों से मिले IG और संभाग आयुक्त, समस्या सुन कही ये बात
- ‘SP हमारी बात तक नहीं सुनते’, 6 विधायकों ने CM योगी से मुलाकात कर एसपी को हटाने की रखी मांग, जानिए आखिर क्या है विवाद…
- महापौर खेल महोत्सव 2025: अंडर 20 कबड्डी चैम्पियनशिप के इंदौर ने मारी बाजी, फाइनल मुकाबले में भोपाल को हराया, तीसरे स्थान पर रही ग्वालियर की टीम
- कस्टम मिलिंग के धान को निजी व्यापारी को बेचा: कलेक्टर ने मिल मालिक मनोज अग्रवाल को जारी किया नोटिस
- YouTube से सीखी तकनीक, फिर शुरू की चंदन की खेती, अब MP का ये किसान कर रहा लाखों की कमाई, मुफ्त में देता है खेती करने के नुस्खे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक