चंडीगढ़। पंजाब में संवैधानिक संकट छा गया है. पार्टी हाईकमान ने आज चंडीगढ़ में शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. इधर इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों की एक बैठक दोपहर अपने आवास पर बुलाई.

पंजाब में संवैधानिक संकट: क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है राज्य ?

आलाकमान ने कैप्टन समर्थक विधायकों को दी चेतावनी

 

अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन समर्थक विधायकों को सीएम की बैठक में जाने से मना कर दिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिल रही है कि कैप्टन ने सोनिया गांधी से बात की है. आलाकमान ने कैप्टन से पद छोड़ने को कहा है.

76th Session Of UNGA To See 100 World Leaders Together

चंडीगढ़ पहुंचे अजय माकन और हरीश रावत

इधर अजय माकन और हरीश चौधरी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. वे पर्यवेक्षक के तौर पर शाम में होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे. वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अमरिंदर सिंह राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.

Prez Biden Discussed Climate Change Strategies with World Leaders

 

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने के लिए पार्टी हाईकमान ने आज चंडीगढ़ में शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. लेकिन इससे पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने समर्थक सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कह दिया है, जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों की एक बैठक दोपहर अपने आवास पर बुलाई थी.