चंडीगढ़ : अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के मामले में अब कांग्रेस हाईकमान ने दखल दी है। हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल से नवजोत कौर सिद्धू के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद यह समझ आ गया है कि पंजाब की राजनीति में अब कुछ और भी अलग हो सकता है।
आपको बता दें कि नवजोत कौर के लगातार पार्टी को लेकर आ रहे बयान के बाद हाईकमान ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जल्दी पंजाब कांग्रेस की बैठक दिल्ली में संभव हो सकती है।

पूर्व में जानकारी है कि हाल ही में नवजोत कौर सिद्धू ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर 500 करोड़ रुपए से जुड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बाद भी नवजोत कौर सिद्धू का कांग्रेस नेताओं और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग के प्रति आक्रामक रुख लगातार जारी है।
नवजोत कौर को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था। इसी को देखते हुए अब इस मामले में कांग्रेस हाईकमान ने दखल दिया है।
- आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की मौत मामला : कांकेर जेल पहुंची कांग्रेस की जांच टीम, जेल प्रशासन और डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
- जिंदा जली जिंदगियांः 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, आग की चपेट में आने से 5 लोगों की जलकर मौत, 4 गंभीर घायल
- यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल हुआ दीपावली पर्व, सीएम योगी बोले- UP की परंपरा को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
- कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत कौर सिद्धू मामले में मांगी पंजाब कांग्रेस प्रभारी से रिपोर्ट
- SIR की मैपिंग में बड़ी गड़बड़ी : बिलासपुर की जगह भिलाई के वोटर लिस्ट में दर्ज हुआ कांग्रेस नेता का नाम, कार्यकर्ताओं में नाराजगी


