आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। मनरेगा योजना के नाम में बदलाव को लेकर सियासी टकराव अब सड़क पर उतर आया है. कांग्रेस ने इसे सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि ग्रामीण रोजगार की पहचान से छेड़छाड़ करार देते हुए प्रदेशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में चरणबद्ध आंदोलन के तहत रविवार को कांग्रेस नेताओं ने एक दिवसीय उपवास रखकर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. इस विरोध की कमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने संभाली.
यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का बढ़ा DA, सीएम साय ने किया केंद्र के समान 58% भत्ते का ऐलान

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में दीपक बैज जिला कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने उपवास पर बैठे और केंद्र की मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सांकेतिक विरोध किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका से जुड़ी पहचान है, जिसे बदलना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उपवास के दौरान केंद्र सरकार से मांग की कि VB जी राम जी योजना के नाम को वापस बदलकर पूर्ववत मनरेगा किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर मांगों को नजरअंदाज किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


