कुमार इंदर, जबलपुर। इंदौर में सामने आए दूषित जल कांड के बाद अब जबलपुर में भी पेयजल की गुणवत्ता को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में नगर निगम कार्यालय के सामने कांग्रेस ने एक दिनी उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि जिस तरह इंदौर में दूषित पानी की सप्लाई से लोगों की सेहत पर संकट पड़ा है, उसी तरह की स्थिति जबलपुर में भी बनती जा रही है। शहर के कई इलाकों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। 

READ MORE: EXCLUSIVE: महिलाओं की पेंटिंग्स के साथ फिर अश्लीलता, प्राइवेट पार्ट किया स्क्रैच, गंदी हरकत से ग्वालियर शर्मसार

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम लापरवाह बना हुआ है। धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दूषित पानी की समस्या के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। इसके तहत लगातार एक सप्ताह तक नगर निगम के सामने धरना दिया जाएगा, ताकि प्रशासन पर जनदबाव बनाया जा सके। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि धरना समाप्त होने के बाद मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जिसके माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाकर भी विरोध दर्ज कराया जाएगा। 

READ MORE: बीच सड़क बना अखाड़ा: दो युवतियों की मारपीट से मचा हंगामा, एक-दूसरे के बाल खींचकर जमीन पर पटका, Video  वायरल

कांग्रेस का कहना है कि जब तक शहरवासियों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।धरने में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने जल्द ही पानी की गुणवत्ता सुधारने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने दूषित पानी की समस्या को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H