पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचाई है। जहां विपक्षी दल इसे एक बड़े खुलासे की भूमिका बता रहे हैं वहीं सत्ताधारी दलों ने इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी के पास कोई हाइड्रोजन बम-वम नहीं है वह केवल हाइप क्रिएट कर रहे हैं। पिछली बार भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जो टाय-टाय फिश हो गई थी। इस बार भी कुछ नहीं होने वाला। वह सिर्फ चुनाव आयोग को टारगेट कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार चुनाव में उनकी हार तय है।
जानें चिराग पासवान क्या बोले
वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा जब वो हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे तब पता चलेगा कि उसमें असल में क्या है। लेकिन हर बार जब वे आते हैं तो मतदाता सूची में गड़बड़ी की बात करते हैं। यही कारण है कि एसआईआर (स्पेशल इलेक्टोरल रिव्यू) प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि किसी भी गड़बड़ी की जांच की जा सके। उधर कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए कहा कि यह कोई नाटक नहीं है बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाया गया कदम है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के पास ठोस सबूत हैं कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की गई है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें