कुमार इन्दर, जबलपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) का मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा सामने आया है. विवेक तन्खा ने कहा कि उपचुनाव वाली तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है. ये बात बीजेपी समझ चुकी है.

इसे भी पढ़ेः UPSC 2020 फाइनल एग्जाम में MP की बेटी ने लहराया परचम, जागृति ने हासिल की दूसरी रैंक

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की असफलताएं ही कांग्रेस का बड़ा मुद्दा बनेंगी. ‘कोरोना में सरकार की अव्यवस्थाओं को जनता ने बखूबी देखा है. उन्होंने कहा कि खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव टफ रहेगा, लेकिन कांग्रेस का उम्मीदवार मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ेः गांजा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 10 लाख रुपए के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात पर विवेक तन्खा ने कहा कि ये मुलाकातें केवल सौजन्य भेंट हैं. सभी नेताओं का लंबा राजनीतिक सफर हो गया है. उन्होंने कहा कि मुलाकातों का मतलब ये नहीं कि अजय सिंह राहुल बीजेपी में जा रहे हैं. अजय सिंह राहुल कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण