Jharkhand Election: इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसपैठिया सबसे बड़ा मुद्दा बना है। आए दिन पक्ष-विपक्ष इस बार बयान दे रहे हैं। भाजपा द्वारा कांग्रेस और झामुमो पर लगातार आरोप लगाए जा रहे कि दोनों पार्टियां घुसपैठियों को बसाती और बचाती है। उनके इस आरोपों के बीच कांग्रेस नेता के महासचिव एवं झारखंड चुनाव प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बड़ा बयान दिया, जिससे वह विवादों से घिर गए हैं। उन्होंने चुनावी रैली में कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वो घुसपैठिए हों या नहीं।
Jharkhand Election: हेमंत सरकार ने मोदी जी के भेजे पैसे लूट लिए, गिरिडीह में क्या-क्या बोले अमित शाह?
एक दिसंबर से देंगे 450 रुपये में सिलेंडर
दरअसल, आज (14 नवंबर) को बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में चुनावी रैली को गुलाम अहमद मीर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने वादा किया है कि हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। यह आम जनता के लिए होगा। चाहे वो हिंदू या मुसलमान हों, घुसपैठिये हों। यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा। अन्य कारकों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Jharkhand Election: सीएम सोरेन के प्रति सरयू सॉफ्ट,जानें किस राजनीतिज्ञ के साथ कैसे रिश्ते
बीजेपी ने घेरा
बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेर लिया है। पार्टी ने कहा कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है। जो कांग्रेस की तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दर्शाती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो घुसपैठियों को घुसाते हैं। उनका आधार कार्ड बनवाते हैं। फिर यही घुसपैठिए हमारी बेटे-बेटियों का हक मार लेते हैं। उनकी जमीनें और नौकरी हड़प लेते हैं। इतना ही नहीं हमारे प्रदेश में घुसपैठ करके हमें ही प्रताड़ित करते हैं, इसलिए इन घुसपैठिए से बचना है और भाजपा की सरकार बनानी है।
Jharkhand Election: झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 60% मतदान; घाटशिला ने मारी बाजी, राजधानी रांची में सबसे कम वोटिंग
20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है। पहले चरण में 43 सीट के लिए 13 नवंबर को 66.18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक