शिवम मिश्रा, रायपुर। टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में शुरू हुई बग़ावत थमने का नाम नहीं ले रही है. टिकट नहीं मिलने की वजह से सराईपाली के वर्तमान विधायक सहित कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. वहीं अब रायपुर उत्तर सीट में भी कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज़ रायपुर के कांग्रेस पार्षद अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी की ओर से बी फार्म नहीं मिलने पर सोमवार को वो निर्दलीय के रूप के नामांकन भर सकते हैं. उन्होंने दो नामांकन फ़ॉर्म लिए हैं. लल्लूराम डॉट कॉम से ख़ास बातचीत में अजीत कुकरेजा ने कहा कि 2018 में भी मेरा नाम पहले नंबर पर था, लेकिन बिना कोई कारण के मेरी टिकट काट दी गई थी.
इस बार भी सर्वे में मेरा नाम सबसे आगे आने के बाद भी मुझे टिकट नहीं मिला. मैं और मेरे कार्यकर्ता नाराज़ हैं. दोनों पार्टियों ने रायपुर उत्तर से अच्छे प्रत्याशी खड़ा नहीं किए है, इसलिए मैंने तय किया है कि मैं चुनाव लड़ूँ. पार्टी अभी भी विचार करे नहीं तो मैं कल फ़ैसला लूँगा.