चंडीगढ़. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेसी सांसद द्वारा अलग देश की मांग किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेसी सांसद की इस दुर्भाग्यपूर्ण मांग के पीछे कांग्रेस की देश बांटो राज करो की नीयत व नीति स्पष्ट हो गई है.
अलग देश की मांग वाले ब्यान पर खड़गे, सोनिया तथा राहुल गांधी की चुप्पी इस बात को स्पष्ट करती है कि कांग्रेस आज भी भारत को बांटने की साजिश रच रही है. चुघ ने कहा कि तीन दिन पहले कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने अलग देश बनाने की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण देश एक है. हम उत्तर और दक्षिण भारत में कोई भेद नहीं करते. कल राज्यसभा में इस मुद्दे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तक एक शब्द नहीं बोले. इसके पीछे कांग्रेस की देश बांटो की नीयत तथा नीति स्पष्ट नजर आ रही है. कांग्रेस को इस बारे में अपना जवाब स्पष्ट करना चाहिए.
चुघ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी, पिछड़े, अपने पांव पर खड़ा ना हो सकने वाले और अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर लेने वाले देश की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को एक गौरवशाली, मजबूत और निर्णायक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है. कांग्रेस जातिवाद और वोटबैंक की राजनीति करती थी, मगर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चलती है. भाजपा ने जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था देश हित और जन हित में वो भी करके दिखाया है.
चुघ ने कहा कि जैसे- जैसे चुनाव निकट आता है, कांग्रेस और विपक्ष को जाति जनगणना की याद आती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति इन चार जातियों का भला हो जाएगा, तो समस्त जातियों का कल्याण हो जाएगा. इसलिए भाजपा की सारी योजनाएं इन्हीं के कल्याण पर केंद्रित है. चुघ ने कहा कि किसी ने ये सोचा नहीं था कि श्री रामलला अपने स्थान पर ही विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते देखने का सौभाग्य हम सबको मिला.
- मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के दौरे से बढ़ी हलचल
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूर्व सीएम बघेल ने जताया शोक, कहा- ‘देश हमेशा आपका आभारी रहेगा’
- यहां कुछ तो गड़बड़झाला है! 5 सिपाही कर रहे थे खेला, SSP को भनक लगते ही कर दिया सस्पेंड, जानिए कानून के रखवालों का कांड
- हंगामे के बीच BPSC TRE 3.0 का परिणाम हुआ जारी, अभ्यर्थी यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- Today’s Top News: महापौर-अध्यक्ष पदों के आरक्षण की तारीख आगे बढ़ी, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर छिड़ी सियासत, रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनें की रद्द, दुष्कर्म पीड़िता को हाई कोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, डिजिटल अरेस्ट कर छात्रा से 10 लाख की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें