चंडीगढ़. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेसी सांसद द्वारा अलग देश की मांग किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेसी सांसद की इस दुर्भाग्यपूर्ण मांग के पीछे कांग्रेस की देश बांटो राज करो की नीयत व नीति स्पष्ट हो गई है.
अलग देश की मांग वाले ब्यान पर खड़गे, सोनिया तथा राहुल गांधी की चुप्पी इस बात को स्पष्ट करती है कि कांग्रेस आज भी भारत को बांटने की साजिश रच रही है. चुघ ने कहा कि तीन दिन पहले कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने अलग देश बनाने की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण देश एक है. हम उत्तर और दक्षिण भारत में कोई भेद नहीं करते. कल राज्यसभा में इस मुद्दे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तक एक शब्द नहीं बोले. इसके पीछे कांग्रेस की देश बांटो की नीयत तथा नीति स्पष्ट नजर आ रही है. कांग्रेस को इस बारे में अपना जवाब स्पष्ट करना चाहिए.
चुघ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी, पिछड़े, अपने पांव पर खड़ा ना हो सकने वाले और अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर लेने वाले देश की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को एक गौरवशाली, मजबूत और निर्णायक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है. कांग्रेस जातिवाद और वोटबैंक की राजनीति करती थी, मगर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में अब रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चलती है. भाजपा ने जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था देश हित और जन हित में वो भी करके दिखाया है.
चुघ ने कहा कि जैसे- जैसे चुनाव निकट आता है, कांग्रेस और विपक्ष को जाति जनगणना की याद आती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति इन चार जातियों का भला हो जाएगा, तो समस्त जातियों का कल्याण हो जाएगा. इसलिए भाजपा की सारी योजनाएं इन्हीं के कल्याण पर केंद्रित है. चुघ ने कहा कि किसी ने ये सोचा नहीं था कि श्री रामलला अपने स्थान पर ही विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते देखने का सौभाग्य हम सबको मिला.
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख