Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर द्वारा घुसपैठियों को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर देने के वादे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचना की। पीएम ने कहा कि यह टिप्पणी उस खेल का उदाहरण है, जो पार्टी देश के साथ खेल रही। मोदी ने कहा कि आज झारखंड में कांग्रेस का एक नेता कहता है कि हम हिंदू और मुस्लिमों के साथ घुसपैठियों को भी सस्ते गैस सिलेंडर देंगे। क्या घुसपैठियों की प्रशंसा करने वाले ऐसे लोगों को कहीं भी अवसर मिलना चाहिए? यह उस खेल का उदाहरण है, जो वोट पाने के लिए देश और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ खेल रहे। महाराष्ट्र के पनवेल में पीएम ने कहा कि वे वोटों की खातिर आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में सोरेन परिवार के 4 लोगों का भविष्य दांव पर, एक विरोधी पार्टी से लड़ रहीं

कांग्रेस एक अलग देश बनाना चाह रही: निशिकांत
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस एक अलग देश बनाना चाहती है। मीर ने कहा था कि न हिंदू देखा जाएगा-न मुसलमान। न ही घुसपैठिया देखा जाएगा। हमारी सरकार आने पर झारखंड में 1 दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। यह दिखाता है कि कांग्रेस ने 1947 में जो विभाजन किया था, अब वह संथाल परगना, मालदा, मुशिर्दाबाद, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार को मुस्लिम बहुल बनाकर दूसरा देश बनाने की कोशिश कर रही।

मनमोहन सिंह घुसपैठिए को लेकर आए
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यहां रहने वाला हर व्यक्ति बाशिंदा है। घुसपैठ का मुद्दा उठाकर बीजेपी सेना का अपमान कर रही। इस पर निशिकांत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सीमा सेना कंट्रोल नहीं करती है। यह बीएसएफ करती है। 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह की सरकार रही है, वे उन्हें लेकर आए हैं।

जल-जंगल-जमीन बचाने की लड़ाई
निशिकांत ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भारत में रहकर शादी-विवाह किया। बच्चे हुए और उनकी जनसंख्या बढ़ रही है। यह कांग्रेस की नाकामी है। यह लड़ाई जल-जंगल-जमीन और आदिवासियों को बचाने की है। यह बीजेपी के लिए राजनीतिक लड़ाई नहीं है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक