विक्रम मिश्र, लखनऊ. कांग्रेस पार्टी अब जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय को व्यापक स्तर पर ले जाने की तैयारी में है. पार्टी अब उत्तर प्रदेश में चल रहे अभियान को देशव्यापी बनाना चाहती है. इसका कारण ये है कि आलाकमान का ये मानना है कि जातीय जनगणना विषय का लोकसभा चुनाव में व्यापक असर देखने को मिला है. खासकर उत्तर प्रदेश में इसका विशेष प्रभाव पड़ा है.
केंद्रीय कार्यसमिति ने इस मसले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्षों और महासचिवों के साथ AICC के सदस्यों को विशेष जिम्मेदारी दी है. बैठक में राष्ट्र व्यापी जनगणना करवाना, आर्थिक समाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाना, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी महाघोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति करने के मुद्दों पर चर्चा की गई.
मंडलवार सम्मेलन की तैयारी
लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में दलित संवाद, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, 26 जुलाई से 7 अगस्त तक भागीदारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जबकि कांग्रेस अब मंडलवार सम्मेलन करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में जनता को जोड़ने और कांग्रेस की नीतियां उन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता अब गांव-गांव तक भेजे जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक