Congress Kedarnath Pratistha Raksha Yatra: उत्तराखंड में कांग्रेस की ‘केदारनाथ बचाओ यात्रा’ आज केदारनाथ धाम में समापन हुआ. इस यात्रा का समापन केदारनाथ में तिरंगा फहराकर किया गया. इस यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
कांग्रेस ने इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया. इनमें से एक प्रमुख मुद्दा केदारनाथ में दिल्ली के द्वारा प्रस्तावित मंदिर निर्माण का था, जिसे हाल ही में रोका गया था. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके अलावा कांग्रेस ने आगामी विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश में होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 को CM धामी को किया संबोधित, कहा- चार धाम यात्रा और अधिक होगी सुविधाजनक
Congress Kedarnath Pratistha Raksha Yatra: बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश के कारण यात्रा को बीच में रोकना पड़ा था, लेकिन अब इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उत्तराखंड में कांग्रेस की इस यात्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया है और भविष्य के चुनावों की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक