सदफ हामिद, भोपाल। लखीमपुर खीरी कांड मामले में अब तक सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. लखीमपुर हिंसा मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस आज देशभर में ‘मौन व्रत’ कार्यक्रम आयोजन किया. इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने 1 घंटे का मौन व्रत किया.

इसे भी पढ़ेःMP में कोयले की कमी पर फिर कमलनाथ का शिवराज पर निशाना,सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों और मंत्री के बेटे के बीच टकराव के बाद हुई हिंसक घटना में आठ लोगों की मौत से प्रदेशभर में बवाल जारी है. वहीं मौन व्रत में शामिल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है. आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी हत्यारों के साथ है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचल कर छह किसानों की निर्मम हत्या की है.

इसे भी पढ़ेः MP में खाद के लिए मारामारीः किसानों ने खाद लेकर आये ट्रक को लूटने का किया प्रयास

बता दें कि इस मौन व्रत में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व मंत्री मंत्री पीसी शर्मा समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे हैं. जहां पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री के बेटे पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. जिस तरह गाड़ी से कुचलकर 6 किसानों को मारा गया, उसी तरह अजय मिश्रा के बेटे को 6 बार फांसी के फंदे पर लटकाना चाहिए.

इसे भी पढ़ेः पापा छोड़कर चले गएः 2 साल की बेटी के सामने पिता ने लगा ली फांसी, रात भर शव के पास बिलखती रही मासूम