सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पार्टी हर ब्लॉक और हर बूथ पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और इसे चुनाव आयोग तथा राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और कथित हॉर्स ट्रेडिंग (वोट खरीदने- बेचने) की घटनाओं को उजागर करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया ने आरोप लगाया कि वर्तमान में बीजेपी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि जनता के वोट से नहीं तो चोरी से सरकार बननी चाहिए। वोट चोरी करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति जितनी शक्ति दे दी गई है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर की कमेटी में अब चीफ जस्टिस की जगह गृह मंत्री को शामिल किया गया है। मौजूदा चीफ इलेक्शन कमिश्नर गृह मंत्री अमित शाह के सचिव रह चुके हैं, इसलिए उन्हें इस पद पर बनाए रखा गया ताकि वोट चोरी को अंजाम दिया जा सके।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान डॉ. डहरिया ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सरकार को इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

प्रधानमंत्री को GST के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए

पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया ने जीएसटी सुधारों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को गलत ढंग से लागू किए गए GST के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले राहुल गांधी ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था, और अब मोदी सरकार ने मान लिया है कि टैक्स में राहत की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी GST को लेकर विरोध हुआ था और अभी भी कई क्षेत्रों में टैक्स माफी की आवश्यकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H