शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज से दो पदयात्रा शुरू हुई। मनरेगा के नाम बदलने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से दिग्विजय सिंह जनसंपर्क पर निकले। दूसरी पदयात्रा रायसेन जिले में किसान कांग्रेस की तरफ से निकाली गई। किसान कांग्रेस की पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए।

इछावर विधानसभा के खेरी में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन

दरअसल विधानसभा चुनाव के करीब 2 साल पहले कांग्रेस का कैंपेन शुरू हुआ है। ग्राम कमेटी गठन करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गांव-गांव जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम शुरू किया है। मतदाताओं, जनता से मिलकर सरकार की खामियां बता रहे है। 2028 में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील कर रहे है।

‘तुम सिर्फ मेरा नाम जानते हो मेरी कहानी नहीं’: जेल से जमानत पर छूटे पार्षद का फायरिंग का वीडियो वायरल

संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्गठित करने की कवायद

इसके साथ ही सीहोर जिले के इछावर विधानसभा के खेरी गांव में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम सभा में बैठकर पंचायत स्तर की कमेटी बनाई गई। इसी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्गठित करने की कवायद तेज हो गई है।

जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरा मरीज, मौतः मची अफरा-तफरी, परिजनों ने लगाए ये आरोप

वार्ड और पंचायत तक कांग्रेस का विस्तार

पंचायत कमेटी गठन कार्यक्रम की शुरूआत पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- आज से ही पूरे प्रदेश में पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन की शुरुआत कांग्रेस कर रही है। जिला, ब्लॉक के बाद अब वार्ड और पंचायत तक कांग्रेस का विस्तार होगा। 45 दिन के प्रोग्राम में जनता से जुड़कर सरकार की गलत योजना को बताएंगे।

इंदौर दूषित पानी कांड पर बोले दिग्विजयः लोग मर रहे और पार्षद झूला झूल रहा, इससे ज्यादा शर्मनाक

राम का नाम कई बार जोड़ दें लेकिन योजना बर्बाद ना करें

केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र से किसान न्याय यात्रा निकाल रहे है। हमें जी राम जी योजना के नाम से दिक्कत नहीं है। इन्होंने राज्य को 40% पैसे का हिस्सा देने का फैसला लेकर योजना का कत्ल किया है। राज्य के पास बजट में इतना पैसा नहीं है। योजना में राम का नाम कई बार जोड़ दें लेकिन योजना बर्बाद ना करें। सरकार जनता को गुमराह कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H