लक्षिका साहू, रायपुर। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर राजनीति गरमा गई है। एक ओर बीजेपी 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान चला रही है, जिसके तहत पार्टी कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब के किए गए अपमान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभाओं और गोष्ठियों का आयोजन कर रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस 25 से 30 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है।

बता दें कि आज प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में AICC द्वारा दिए गए निर्देशों पर चर्चा हुई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ईडी, आईटी और सीबीआई के लगातार दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं, और अब इन मुद्दों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश, विधानसभा और जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैली आयोजित की जाएगी।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बैठक के बाद अभियान की योजना साझा करते हुए बताया कि कांग्रेस 25 से 30 मई तक राज्य भर में रैलियों का आयोजन करेगी। इसमें 3-10 मई तक जिला मुख्यालयों और 11-17 मई तक 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां होंगी। दीपक बैज ने बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने, बाबा साहेब का अपमान करने और संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी के कार्यक्रमों को उन्होंने महज़ दिखावा करार दिया।

‘संविधान बचाओ अभियान’ के तहत इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

25 से 30 अप्रैल 2025: राज्य स्तरीय यात्राएं

03 से 10 मई 2025: जिला स्तरीय रैलियां

11 से 17 मई 2025: विधानसभा स्तरीय रैलियां

20 से 30 मई 2025: घर-घर संपर्क अभियान

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना, संस्थागत निष्पक्षता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है। पार्टी इसे राष्ट्रव्यापी संकट मानते हुए इसे जनसंवाद के ज़रिए हर राज्य तक ले जाने की योजना बना रही है। छत्तीसगढ़ में इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने की रणनीति है। इसकी निगरानी और समन्वय का जिम्मा प्रदेश कांग्रेस के प्रचार विभाग को सौंपा गया है।

डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस पर कसा तंज

डिप्टी सीएम विजय शर्मा साव ने कांग्रेस के अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने निजी स्वार्थ के लिए संविधान को तार-तार किया और आज़ादी के बाद से ही जनता के साथ अन्याय किया। उन्होंने दावा किया कि न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस की दुर्दशा और गहराएगी। साथ ही राहुल गांधी पर विदेश में देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब शून्यता की ओर बढ़ रही है।

भाजपा चला रही है ‘अंबेडकर सम्मान अभियान’

डॉ. अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल से शुरू हुए ‘अंबेडकर सम्मान अभियान’ के तहत बीजेपी दलित समाज को साधने का प्रयास कर रही है। यह अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान पार्टी अनुसूचित जाति बस्तियों में जाकर कांग्रेस द्वारा डॉ. अंबेडकर के कथित अपमान की जानकारी दे रही है, वहीं भाजपा द्वारा किए गए सम्मान को रेखांकित कर रही है। हर जनपद से चुने गए 25 कार्यकर्ता अनुसूचित समुदाय के 5-5 प्रमुख लोगों से संवाद कर अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H