कुंदन कुमार/पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हादसे पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और दिल्ली में कोई घटना घटती थी, तो लोग आरोप लगाते थे. 

‘सरकार भीगी बिल्ली बनी हुई है’

अब तो दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है और ऐसी घटना दिल्ली जैसे शहर में होता है, तो ये गंभीर चिंता का विषय और दुखदाई है. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, अमेरिका द्वारा अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर कहा कि ये सवाल तो 56 इंच वाले प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए, वो वहां जा के भीगी बिल्ली क्यों बन जाते हैं. भारतीयों का अपमान हो रहा है और सरकार भीगी बिल्ली बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर लालू यादव बोले- ‘डबल इंजन सरकार आमजनों की सुरक्षा की बजाय अपने प्रचार-प्रचार में लगी हुई है’