कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा किसी भी गठबंधन के साथ गठबंधन धर्म नहीं निभाती है. यही कारण है कि मणिपुर में एनपीपी के साथ उनका नाता टूट गया है.

बीजेपी को झेल रहे हैं नीतीश कुमार

अखिलेश सिंह ने कहा कि, ‘बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ है और नीतीश कुमार भी इस परेशानी को झेल रहे हैं. यह बिहार की जनता भी देख रही है.’ वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार की जीत होगी. साथ ही झारखंड में भी इंडिया ब्लॉक की सरकार फिर से बनने वाली है.’

बिहार में हो रहे शिक्षक स्थानांतरण को लेकर भी अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. क्योंकि शिक्षा विभाग जिस तरह का नियम शिक्षक स्थानांतरण को लेकर आई है. उसका शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं. यह नियम कहीं से भी उचित नहीं है.’ उन्होंने कहा कि, ‘जब तक बिहार के शिक्षक सरकार की नीति से खुश नहीं होंगे, तब तक बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है.’

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव की NRI बेटी को कुछ नहीं पता’, ‘चूहा’ को लेकर भिड़े बीजेपी नेता और रोहिणी आचार्य, जानें पूरा मामला?

प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिए विधायकों के घर

ता दें कि मणिपुर में तीन महिला और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद भड़की हिंसा के बाद राज्य में एक बार फिर से हालात बेकाबू हो चुके हैं. बीते शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सीएम बीरेन सिंह और पार्टी के 10 विधायकों के घर पर भी हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायकों के घर तक जला दिए.

भड़की हिंसा को देखते हुए नराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. अब ऐसे में यह देखने वाली बात होगी क्या मणिपुर में बीजेपी की सरकार गिरेगी या नहीं.

ये भी पढ़ें-  Bihar News: ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च में अक्षरा सिंह ने किया कातिलाना डांस, अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ दिए पोज