कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. आज शुक्रवार को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि, देश में सबसे बड़ा घूसकांड गौतम अडानी ने किया है. इस मामले पर अडानी को सबसे पहले गिरफ्तार करना चाहिए.

‘अडानी को बचा रही केंद्र सरकार’

बातचीत के क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि, केंद्र में बैठी हुई सरकार अडानी को बचा रही है, जबकि जिस तरह से अमेरिका में उन्होंने रिश्वत दी है और मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर उन्हें 1 मिनट भी बाहर नहीं रहने देना चाहिए. फौरन सरकार को चाहिए की गौतम अडानी को गिरफ्तार कर जेल में बंद करें.

दरअसल अमेरिका की एक अदालत में गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. हालांकि, अडानी समूह ने इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए, इन्हें निराधार बताया है. इसे लेकर विपक्ष पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें- बिहार के मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों से मिले 5 शव, पूरे जिले में मचा हड़कंप, छानबीन में जुटी पुलिस

पूरे देश ने एनडीए गठबंधन को नाकारा

अखिलेश सिंह ने दावा किया कि, महाराष्ट्र और झारखंड में जो विधानसभा का चुनाव हुआ है. वहां इंडिया ब्लॉक की जीत होगी और बिहार में भी सभी सीटों पर इस बार महागठबंधन की उम्मीदवार की जीत होनी है. उन्होंने कहा कि, रिजल्ट बहुत जल्द ही निकलने वाला है. कल का इंतजार कीजिए कल सब कुछ साफ हो जाएगा. देश की जनता ने कहीं न कहीं इस बार पूरे देश में एनडीए गठबंधन को सिरे से खारिज करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Winter Session: 25 नवंबर से शुरू होगा बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, प्रशासनिक तैयारी पूरी