बालोद। गृहमंत्री और SP को गाली देने वाले कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसकर्मियों को गाली गलौज और प्रदेश के मंत्री को औकात दिखाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज की. अब गालीबाज कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ललित साहू डोंगरगांव के रास्ते भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस के जाल में गालीबाज फंस गया. एसपी सदानंद कुमार ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया था, तभी रास्ते से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

दरअसल, चौकी पिनकापार थाना देवरी में मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर वाहन पर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर ले जाया जा रहा है. ड्यूटी में लगे चौकी पिनकापार के पुलिस द्वारा ग्राम गिधवा में उक्त लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पूछताछ करने के लिए रोका गया.

CG VIRAL VIDEO: कांग्रेस नेता की गर्मी देखिए… कहा- तुम्हारे गृहमंत्री और SP की औकात नहीं की मेरी गाड़ी रोक ले… जमकर दी गालियां

रोकने पर जलाऊ लकड़ी होने से पूछताछ कर छोड़ दिया गया था, लेकिन उसी समय वाहन मालिक लक्ष्मण साहू का बेटा ललित साहू ट्रैक्टर को रोकने की बात को लेकर गाली और आरक्षकों से धक्का मुक्की कर डराया धमकाया. आरोपी ने कहा कि

मैं कौन हूं जानते हो, मैं ललित साहू हूं, तुम्हारे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की औकात नहीं की मेरी गाड़ी रोक ले, तुम्हारे एसपी को बताना ललित साहू आया था, तुम्हारे गृहमंत्री को बताना मेरी गाड़ी रोकनी की…@@@…में औकात नहीं है. पूछना ताम्रध्वज साहू से ललित कौन है. तुम्हारे जैसे 3 स्टार वाले सलाम ठोकते हैं, और तुम मेरी गाड़ी रोक रहे हो, अधिकारी की….@@@..इतनी औकात की मेरी गाड़ी रोकेगा. ये कोई और नहीं कांग्रेस का नेता पुलिसकर्मियों पर तमतमा रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गृहमंत्री और एसपी को जमकर गालियां दे रहा है.

 

ड्यूटी में रहे आरक्षकों से धक्का मुक्की कर अश्लील गाली गलौज करने वाले, डराने धमकाने वाले ललित साहू पर अपराध क्रमांक 34/22 धारा 294, 186, 353 भादवि पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

इस मामले में जिले के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी की तस्करी की सूचना पर ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर चालक से पूछताछ किया था, जिसके बाद ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अपशब्द का प्रयोग किया गया है, जो कि पूर्ण से गलत है. इस मामले मे अब वैधानिक कार्रवाई करते हुए ललित कुमार साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally