भोपाल. 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1206 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 07 सीटों पर चुनाव होगा. राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”मोदी जी का संकल्प झूठ बोलो जोर से बोलो. लगता है बिना झूठ बोले मोदी जी को नींद नहीं होगी, इसीलिए प्रतिदिन नया झूठ बोलते है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को तोड़मरोड़ कर बताते है. मोदी जी के भाषण हिंदुस्तान, पाकिस्तान, हिन्दू, मुसलमान के अलावा कुछ नहीं है. क्या चुनाव आयोग ने अपनी आंखें बंद कर ली है ?”
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी एक जनसभा में जनता को संबोधित कर रहे थे. जिसमें पीएम यह कह रहे हैं कि ”पहले जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने कहा था- देश की संपत्ति पर पहला अधिकार देश के मुसलमानों का है. इसका मतलब, ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चों हैं उनको बाटेंगे. घुसपैठों को बाटेंगे…क्या आपकी कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा. ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है. महिलाओं बहनों के सोने की जड़ती करेंगे जानकारी लेंगे….ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे.”
अरुण यादव ने किया ट्वीट
गौरतलब है कि अरुण यादव ने पीएम मोदी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी वीडियो शेयर किया है. जिसमें मनमोहन सिंह ने कहा है ”मेरा मानना है कि हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं- कृषि, सिंचाई-जल, संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण बुनियादी ढ़ाचे में महत्वपूर्ण निवेश और सामान्य बुनियादी ढ़ाचे के लिए सार्वजनिक निवेश की जरुरतें, साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कार्यक्रम, अल्पसंख्यक और महिलाएं और बच्चों के लिए कार्यक्रम.”
मनमोहन सिंह के भाषण के अंश
मनमोहन सिंह आगे कहते हैं कि ”अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए योजनाओं को पुनर्जीवित करने की जरुरत है. हमें नई योजना लाकर ये सुनिश्चित करना होगा कि अल्पसंख्यकों का और खासकर मुस्लिमों का भी उत्थान हो सके, विकास का फायदा मिल सके. इन सभी का संसाधनों पर पहला दावा है. केंद्र के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं और ओवर-ऑल संसाधनों की उपलब्धता में सबकी जरुरतों का समावेश करना होगा.” ये भाषण पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 9 दिसंबर 2006 को दिया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक