रायपुर। राजधानी के स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया है. इस पर कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने पटलवार करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का अपमान करते हुए मैच के विरोध का स्वांग रचने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जिस समय पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू थी, उस समय भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने धूमधाम से अपना जन्मोत्सव मनाया था. इससे राजधानी में कोरोना बेकाबू हो गया. यही नहीं बृजमोहन अग्रवाल खुद विधानसभा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के रहते हैं. ऐसे में जो खेल प्रेमी मास्क लगाकर क्रिकेट मैच देख रहे हैं, उनका विरोध क्यों कर रहे हैं.

फिर विरोध का नाटक क्यों

उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के मुख्य आयोजनकर्ताओं में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल है, जो बृजमोहन अग्रवाल के बेहद करीबी हैं, तो फिर क्रिकेट मैच का विरोध करने का वे नाटक क्यों कर रहे.

तब क्यों आंखें बंद किए रखे

तिवारी ने कहा कि जब गुजरात के मोटेरा स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम में हजारों-हजार लोग मौजूद थे, तब बृजमोहन अग्रवाल आंख मूंदे बैठे थे. आज जब छत्तीसगढ़ की जनता और उनके रायपुर दक्षिण विधानसभा के खेल प्रेमी कोरोना महामारी के तमाम नियमों का पालन कर क्रिकेट देखने जा रहे है, तो भाजपा विधायक उन पर तंज कस रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : इन 5 क्रिकेटरों ने स्पोर्ट्स एंकर से की है शादी, प्यार का चढ़ा परवान, फिर लिए सात फेरे 

पीएम केयर का दें जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा विधायक को मोदी सरकार के पीएम केयर फंड में कितना पैसा आया, कितना छत्तीसगढ़ को मिला और बीस लाख करोड़ के राहत पैकेज में से कितने हजार करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ राज्य को आबंटित किया इसका जवाब देना चाहिए.