रायपुर। जगदलपुर चिकित्सा महाविद्यालय का नाम स्व. बलीराम कश्यप की जगह शहीद महेंद्र कर्मा किये जाने पर डॉ रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि महेंद्र कर्मा के मौत के ज़िम्मेदार अपने मुँह से उनका नाम ना लेवे. इससे उनकी आत्मा को तकलीफ़ होगी.
विनोद तिवारी ने कहा कि डॉ रमन सिंह आप ने अपनी राजनीति को स्थापित करने सत्ता सरकार को पुनः हासिल करने की नियत से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा प्रदान नहीं की, जबकि ख़ुफ़िया विभाग को नक्सलियों के उस क्षेत्र में गतिविधियों की एवं मंसूबे की सूचना थी. कांग्रेस की यात्रा की सुरक्षा में मुट्ठी भर जवान तैनात थे, जबकि वही पर आपकी झूठी विकास यात्रा में हज़ारों जवान तैनात हुए. इसी से आप लोगों के मंशा का अनुमान लगाया जा सकता है.
विनोद तिवारी ने कहा कि आप अपने ही मुँह से अपने विकास की गाथा कहते रहते हैं. 15 साल की आपकी सरकार अगर इतने पत्थर लगाई थी, तो 15 सीट पर क्यू सिमट गई. आलोचना छोड़ इस पर भी एक बार आत्म्मंथन कीजिये तब आपको समझ आयेगा, आपने दोनों हाँथो से छत्तीसगढ़ को लूटा और हर विभाग में चुन चुन कर लुटेरों को बैठाया भी ताकि छत्तीसगढ़ियों को लूटा जा सके जिसका प्रमाण ये 15 सीट थी, आपने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएँ लाँघ दी और आज आप सरकार और सरकारी अमले पर उँगली उठाते हैं.