दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के अपने दम पर बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है। हालांकि उन्होंने यह साफ़ किया कि अगर कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए एकजुट हुआ है अगली सरकार बनाने की स्थिति में हो सकता है।
‘उन्होंने कहा ‘हम जानते हैं कि हमें बहुमत नहीं मिलेगा। हम जानते हैं कि हमें 272 (सीटें) नहीं हासिल होंगी, हम यह भी जानते हैं कि भाजपा को भी 160 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।’
एक इंटरव्यू के दौरान कहा ‘अगर कांग्रेस लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को लेकर निश्चित होती होती तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होते।’