दिल्ली. चुनाव आयोग के ताजा नोटिस के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तीखे हमले जारी रखते हुए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के काबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हमला किया।
उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्षपूर्ण आक्रमण जारी रखते हुए तुकबंदी की, “न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला।” यह मैं आठवीं बार पूछ रहा हूं कि मोदी (प्रधानमंत्री के रूप में) मुझे अपनी बस एक उपलब्धि बता दें।”
प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी के जरिये आदर्श आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करने पर सिद्धू को चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही एक नया कारण बताओ नोटिस जारी किया है।