रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भक्त चरण दास ने चुनावी माहौल के बीच भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. भक्त चरण दास ने कहा, मेरा सीधा जुड़ाव छत्तीसगढ़ से है. मैंने 10 साल यहां काम किया है. मैं गांव-गांव घुमा हूं. कार्यकर्ताओं के साथ मेरा प्रत्यक्ष परिचय है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रति अपार प्यार लोगों में है. छत्तीसगढ़ की भूमि धर्म की भूमि है. छत्तीसगढ़ न्याय की भूमि है. छत्तीसगढ़ प्रभु राम की भूमि है. माता कौशल्या की भूमि है. भाजपा के लोग इस धर्म और प्यार की भूमि में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भड़काऊ भाषण यहां दे रहे हैं. भाजपा दंगा भड़काकर चुनाव जीतना चाहती है.
आगे भक्त चरण दास ने कहा, भाजपा के लोग जातीय जनगणना का विरोध कर रहे हैं. 54 फीसदी से अधिक ओबीसी के लोगों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं. पीएम मोदी ओबीसी के लोगों को भूल चुके हैं. बीते चुनाव में सीना ठोक के खुद ओबीसी होने की बात कहते थे, लेकिन आज जातीय जनगणना के खिलाफ हैं. कांग्रेस में तीन मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हैं. राजस्थान से अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, कर्नाटक से सिद्धारमैया हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों का उत्थान किया है. गरीबों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम किया है. पीएम अमीरों को और अमीर बनाने में जुटे हैं. छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ आज जो न्याय हुआ वह देश के लिए गर्व का विषय है. छत्तीसगढ़ की कई बड़ी योजनाएं संचालित है, जिसका सीधा फायदा आम जन को हो रहा है. 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये जनता के हित में गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें