रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन अचानक घोषणा से देश को भारी नुकसान का आरोप कांग्रेस नेता राजेश बिस्सा ने लगाया है. उन्होंने इस पर विचार कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए सर्वदलीय उच्च स्तरीय संसदीय कमेटी बनाने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की है.
राजेश बिस्सा ने लोकसभा अध्यक्ष को प्रेषित अपने पत्र में कहा की प्रधानमंत्री 24 मार्च की रात को 8 बजे टीवी पर आते हैं और घोषित करते हैं कि रात 12 बजे से लॉकडाउन रहेगा. इससे देश में सर्वत्र अव्यवस्था कायम हो गई और सभी नागरिक असहाय हो गए. कोरोना संकट की गंभीरता के बारे में 30 जनवरी से ही सभी को जानकारी थी. लेकिन केंद्र सरकार को समझ नहीं आया क्योंकि उसने अपने को स्व-केंद्रित कर दिया है.
बिस्सा ने कहा कि अचानक घोषणा से देश में भयंकर अव्यवस्था कायम हुई. देश में अफरा-तफरी फैल गई है. घोषणा के बाद अगर समय मिलता तो मजदूर, कामगार अपने नियोक्ताओं से हिसाब करके पैसे ले सकते थे और शांतिपूर्वक घर लौट सकते थे. लेकिन आज करोड़ों मजदूर स्वयं की मेहनत की कमाई का पैसा छोड़कर बिना हिसाब किए बदहाली में अपने घर लौट रहे हैं.
बिस्सा ने मांग की है कि देश की सड़कों पर बदहाल अपने घर जाते प्रत्येक नागरिक को कोरोना आपदा से पीड़ित माना जाना चाहिए, तथा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए.