शुभम जायसवाल, राजगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में सियासी दलों के नेता जहां एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। विपक्षी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्ट होने पैसा खाने का आरोप लगा रहा है। इस बीच कांग्रेस के एक नेता ने भरी सभा में खुद के रिश्वत खाने वाली बात कबूल कर ली। यह सब हुआ राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की आमसभा में। जहां पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर पर रिश्वतखोर होने का आरोप लगाने के लिए खुद का उदाहरण दे दिया। उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि बस स्टॉप बनवाने के लिए कमीशन मिलता है, मैंने भी लिया है।
दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में लगाई फांसी: कल ही मंदिर में रचाई थी शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
दरअसल राजगढ़ सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपने प्रचार में दिन-रात दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा के साथ ज्यादा आबादी वाली जगह पर आम सभा भी करते हैं। इसी बीच कल शनिवार को नरसिंहगढ़ विधानसभा के तलेंन में दिग्विजय सिंह की आमसभा में दीपक जोशी भी पहुंचे थे। यहां अपने भाषण के दौरान वह रोडमल नागर पर रिश्वतखोर होने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने खुद के ही रिश्वतखोर होने का उदाहरण दे दिया।
दीपक जोशी ने स्वीकार कि एक बस स्टॉप के लिए 1 लाख कमीशन मिलते हैं। मैंने भी लिए हैं, मैं झूठ नहीं बोलता। बीजेपी के उम्मीदवार रोडमल नागर ने क्षेत्र में सबसे अधिक बस स्टॉप बनवाने पर मोटा कमीशन खाया है।
देखें वीडियो :
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक