रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में मुख्यमंत्री के जरिए फर्जी कोविड सेंटर का उद्घाटन कराने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता ने 24 घंटे के भीतर ही अपने आरोप से मुकर गए. उन्होंने अपने नए पोस्ट में कहा कि 10 आक्सीजन बेड वाला कोविड सेंटर चालू है, आप संपर्क करके इलाज करा सकते हैं.

बता दें मंगलवार को कांग्रेस नेता और नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुनेश्वर केशरवानी ने ट्वीट करते हुए जिले के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों फर्जी कोविड सेंटर का लोकार्पण कराने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं नवागढ़ कोविड केयर सेंटर को दीया लेकर कल से ढूंढ़ रहा हूं जो मिल नही रहा. किसी को मिले तो बताने की कृपा करेंगे ताकि मैं उसका पता मेरे क्षेत्रवासियों को दूं.

सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद के बाद मीडिया में खबर आने के बाद सीएम हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने संज्ञान लिया और पतासाजी की. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता जहां सेंटर खोलना चाहते थे, वहां संसाधनों की कमी थी. इसके स्थान पर जिला प्रशासन ने शहर के नजदीक नगर पंचायत भवन में ही सर्वसुविधा के साथ सेंटर खोलना चाहते थे. इसके साथ विवाद शुरू हुआ था. खैर, अब कांग्रेस नेता के बैकपुट पर जाने से मामला शांत हो गया है.

इसे भी पढ़ें : कागजों में ही कर दिया कोविड केयर सेंटर का निर्माण, कांग्रेस नेता के सोशल मीडिया में पोस्ट के बाद मचा हड़कंप…