मिथलेश गुप्ता, जशपुर. जिले के बगीचा में आज सुबह एक मंदिर में धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में कांग्रेसी नेता नासिर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मां दुर्गा के मंदिर में आज सुबह से ही पूजा-पाठ, आरती की जा रही थी. सुबह 6-7 बजे कांग्रेस के जिला सचिव नासिर अली मंदिर पहुंचकर अमर्यादित तरिके से भजन, पूजा पाठ और लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहा.
ऐसा नहीं करने पर पुजारी को धमकी दी, तैश में आकर नासिर अली मंदिर आए भक्तों को भी पूजा करने से रोकने लगा. पुजारी भूपेंद्र पाठक ने थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नासिर अली खान के खिलाफ बी एन एस की धारा 196(2), 299 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास अगर किसी व्यक्ति द्वारा किया जाएगा तो पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा.
हिंदुओं की आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं : प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
इस घटना पर भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था पर चोट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें