शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी केके मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पर धर्माचार्य पूज्य निश्चलानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. निश्चलानंद के वीडियो के जरिये उन्होंने बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर सवाल उठाया है.

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी केके मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्व.अटलबिहारी बाजपेई के प्रति मेरे दिल में अगाध श्रद्धा है किंतु हमारे सनातनी धर्म के श्रेष्ठ धर्माचार्य पूज्य निश्चलानंद जी के उनके प्रति व्यक्त विचार और “गौ हत्या” को लेकर उनकी विचारधारा का अभिमत भी झुठलाया नहीं जा सकता है.

बकौल शंकराचार्य जी, पुरी के तत्कालीन शंकराचार्य निरंजन देव तीर्थ जी गौ-वंश की रक्षा के लिए लंबे समय तक अनशनरत थे. तब अटल जी से आग्रह किया गया कि शंकराचार्य जी के शरीर को बचाना जरूरी है तो अटल जी ने कहा -“अरे भाई मरना है तो मर जाने दीजिए, गौ हत्या होती रहेगी, तब ही तो हम इसके नाम पर वोट मांगेंगे”.

क्या कोई शंकराचार्य जी झूठ बोल सकते हैं? इससे स्पष्ट होना लाज़मी है कि गौवंश,राम,धर्म,और हिंदुत्व किनका राजनैतिक धर्म और आर्थिक व्यवसाय है? हो सकता है, एक देश-कानून और एक देश-एक चुनाव के पैरोकार अंधभक्तों की निगाह में अब एक देश – एक शंकराचार्य का भी जुमला जुड़ गया है एक शंकराचार्य कौन? सर्वविदित है?

दरअसल धर्माचार्य पूज्य निश्चलानंद ने एक बार किसी कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था. जिसे आज के के मिश्रा ने अपने पोस्ट के साथ शेयर किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-