शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय में काफी दल-बदल देखने को मिला है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। जिससे कांग्रेस को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं अब ऐसे विधायकों को विधायक निधि रोकने की मांग उठने लगी है। इसे लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है।

‘रक्षाबंधन में इन महिलाओं को नहीं मिलनी चाहिए 250 की राशि’, BJP नेता ने जताई आपत्ति, कहा- CM मोहन बड़े उदार हैं

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में दल बदल करने वाले विधायकों की विधायक निधि रोकने की मांग की है। उन्होंने सवाल किया है कि जब वे पार्टी छोड़ चुके हैं, तो विधायक निधि का उपयोग क्यों कर रहे हैं? उपचुनाव जीत कर आएं, तब विधायक निधि का उपयोग करें। उन्होंने लोकतंत्र के संरक्षण की गुहार लगाई है। 

200 साल पुराने स्कूल की दुखद कहानी: एक्टर जॉनी वॉकर से लेकर सलमान खान के पिता ने भी यहीं से की थी पढ़ाई, आज खंडहर से भी बुरी है हालत

एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने लिखा, क्षेत्र के मान विधायकों ने सार्वजनिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जो कि दल बदल कानून की वैधानिक परिधि में आती है और विधायक पद के लिये अयोग्यता की परिधि में भी आता है।
आप विधि के प्रदेश में सबसे बड़े रक्षक हैं तथा विधायिका के पालक है। जनप्रतिनिधित्व के क्षेत्र में शुचिता और नैतिकता को संरक्षण देने की आपसे अपेक्षा स्वाभाविक है।

एक चैतन्य नागरिक के रूप में आपसे विनम्र आग्रह है कि ऐसे विधायक जब तक पुनः चुनकर विधायक नहीं बन जाते तब तक भाजपा प्रवेश की तिथि से उनके विधायक निधि के उपयोग को पूर्ण रोक लगा कर नैतिक मूल्यों को संरक्षण देने की कृपा करें। आपका यह कदम नैतिकता को मजबूत करने के इतिहास में मील का पत्थर तो साबित होगा ही। प्रदेश के 8 करोड़ लोगों के भरोसे को भी कायम रखेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m