रायपुर। शुक्रवार को कांग्रेस का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम बगैर जोशो-खरोश के समाप्त हो गया. घेराव के लिए जा रहे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुनिया की अगुवाई में कांग्रेस का यह पहला प्रदर्शन था.
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुक्रवार को विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में हल्की झूमा-झटकी भी हुई. घेराव में शामिल प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित सभी बड़े कांग्रेसियों ने पुलिस को गिरफ्तारी दी. लगभग 20 मिनट में ही कांग्रेस का यह आंदोलन समाप्त हो गया.
विधानसभा की ओर कूच करने के पहले कांग्रेसियों की विधानसभा रोड में मंडी गेट के सामने सभा किया. कांग्रेसियों की सभा भी बेहद नीरस रही, सभा में बहुत ही कम संख्या में कांग्रेसी पहुंचे. आलय यह था कि भीड़ कम देखकर कुर्सियों को सभास्थल से हटवाया गया.
भूपेश और पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि देश में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां कि सरकार झूठ बोलती है. किसानों को बोनस देने का वादा किया था, उन्हें 4 साल का बोनस देना था लेकिन उन्हें 2 साल का ही बोनस दिया जा रहा है.