आरिफ कुरैशी, श्योपुर: राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक और मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जयवर्धन सिंह गुरुवार को श्योपुर जिले के दौरे पर रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र की 8 में से 5 सीट हमारे पास हैं। हम लोकसभा चुनाव भी अच्छे मतों से जीतेंगे। इस दौरान राम मंदिर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं। उनके नाम लेने मात्र से हमें ऊर्जा मिलती है। भाजपा भगवान के नाम पर राजनीति कर रही है।
जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस अच्छी छवि वाले प्रत्याशी को टिकट देगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि सनातन धर्म का इतिहास बहुत पुराना है। भाजपा तो खुद ही 40 साल पुरानी है। वह कौन होते हैं हमें न्योता देने वाले। हमने सदैव भगवान राम को पूजा है, वह हम सब के पूज्यनीय है, भगवान राम की प्रार्थना करने से हमें आत्मशक्ति मिलती है। जब मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा तो हम सब दर्शन करने के लिए जाएंगे।
पढ़ें: टैटू आर्टिस्ट की राम भक्ति: 22 जनवरी तक फ्री में बना रहे राम नाम के टैटू, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
‘राम के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है बीजेपी’
विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश में हमारे देश में भगवान राम के अनेकों प्राचीन मंदिर है। उन मंदिर में जाकर भी हम दर्शन करते हैं। सनातन धर्म में सबसे बड़ी बात है आत्मा ही सनातन है। सनातन धर्म का मूल उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की आत्मा साफ हो। भगवान राम हम सब में विराजते हैं और हम उनको पूजते हैं, लेकिन भाजपा का प्रयास हमेशा राजनीति करने का रहता है। उन्होंने बीजेपी सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि व्यापम घोटाले से लेकर जितने भी घोटाले हुए वह एक-एक करके सामने आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक