भोपाल। कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुत्ता कहे जाने पर मचे सियासी बवाल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिंधिया को न कभी कुत्ता नहीं कहा और न ही कभी कहेंगे.
बता दें कि कमलनाथ के कथित ‘कुत्ते’ वाले बयान को मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुद्दा बनाते हुए कहा कि कमलनाथ मुझे कुत्ता कहते हैं तो हां मैं कुत्ता हूं क्योंकि मैं जनता का सेवक हूं, क्योंकि कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है और यदि कोई भ्रष्ट और गलत नीयत से नीति लाता है तो यह कुत्ता उस पर हमला करेगा.
पहले ही इमरती देवी पर विवादास्पद बयान देकर स्टार प्रचारक का दर्जा खो चुके कमलनाथ ने फिर से अपने बयान को लेकर नया विवाद खड़ा होता देख सफाई दी है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अशोक नगर की सभा में कुत्ता नहीं कहा था. और अशोक नगर की जनता इस बात की गवाह है.