शब्बीर अहमद, भोपाल: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा हिट एंड रन केस में ASI की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा ‘छिंदवाड़ा में डीजल भराकर भाग रहे वाहन को रोकने के दौरान एएसआई श्री नरेश शर्मा को जीप से कुचलकर मारने की घटना से स्तब्ध हूं, विचलित हू और अपराधियों के बढ़ते हौसले से चिंतित हूं।’

आगे उन्होंने लिखा ‘मध्यप्रदेश की माटी के सच्चे सपूत जांबाज एएसआई श्री नरेश शर्मा जी की शहादत को नमन करता हूं और परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। भावपूर्ण श्रद्धांजली।’

चेक पोस्ट पर तैनात ASI को मारी थी टक्कर

बता दें कि छिंदवाड़ा के पिपरिया मार्ग पर एक बोलेरो चालक चेक पोस्ट पर तैनात ASI को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल ASI को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बोलेरो का ड्राइवर न्यूटन क्षेत्र से पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा था। जिसे रोकने पुलिस ने माहुलझिर क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाया था। जहां वाहन को रोकने का प्रयास कर रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर आरोपी ने गाड़ी चढ़ा दी।

पढ़ें: हिट एंड रन केस: चेक प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे ASI को बोलेरो ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम, ड्राइवर गिरफ्तार

पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी घटना को दु:खद बताया है। साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। वहीं आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था जो बाद में हत्या की धाराओं में परिवर्तित हो गया है।

पढ़ें: छिंदवाड़ा हिट एंड रन केस: CM ने घटना पर जताया दुख, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ और सरकारी नौकरी देने की घोषणा

कमलनाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-