रायपुर. विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी नेता बैलगाड़ी में सवार होकर विधानसभा के लिए रवाना हुए है. कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस दफ्तर से निकलकर चुके है. सड़कों पर बैलगाड़ी में बैठकर हाथों में पोस्टर लेकर चल रहे है. पेट्रोल और डीज़ल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ और किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए से इस अनोखे प्रदर्शन का फैसला कांग्रेसियों ने लिया है.
इस दौरान सड़कों पर बैलगाड़ी में जाने के पर बैलों पर भी अत्याचार हुआ है. बैलगाड़ी में सवार होकर जाने के दौरान कांग्रेसी नेताओं के वजह से बैलगाड़ी गिर गया. बैलगाड़ी में भपेश बघेल, टीएसिंह देव, मनोज मंडावी, समेत 15 से अधिक विधायक बैलगाड़ी में बैठकर विधानसभा के लिए रवाना हुए है. कांग्रेसी नेता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
कांग्रेसी नेता कांग्रेस दफ्तर से अपने हाथों में सरकार के खिलाफ पोस्टर लेकर निकले है. नेता अपने हाथ में कई मुद्दों को लिए नजर आए. कांग्रेस विधानसभा में डेंगू, किसानों को पांच साल का बोनस जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरेगी. पिछले पांच साल में ये ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस पार्टी बैलगाड़ी में बैठकर विधानसभा पहुंच रही है.