दिल्ली. कांग्रेस औऱ भाजपा के नेता एक दूसरे पर शब्दों के तीर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. दोनों पार्टियों के नेता अपने अपने तरीके से विरोधियों की आलोचना और आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक बयान देकर दोनों पार्टियो के बीच नए युद्ध का ऐलान कर दिया है.
संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि मोदी में इश कदर अंहकार है कि वे समझते हैं कि वे ही सब कुछ हैं. उनके अलावा देश के सवा सौ करोड़ लोग नपुंसक हैं. अगर कोई काम का व्यक्ति है तो वह है नरेंद्र मोदी.
संदीप दीक्षित के इस बयान के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच शब्दों का वार फिर से शुरु होने की उम्मीद है. खास बात ये है कि पार्टी प्रमुख राहुल गांधी इस तरह के बयानों से बचने की बात करते रहे हैं. देखना है पार्टी क्या उन पर कोई एक्शन लेती है या फिर उन्हें यूं ही छोड़ देती है. वैसे संदीप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके बयान पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनके बयान के खिलाफ खड़े हो गए हैं.