रायपुर। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री मो. अकबर समेत कई नेताओं ने शोक जताया है. बता दें कि आज दोपहर मोतालाल वोरा ने 93 साल की उम्र में दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने कहा कि स्व. वोरा ने सार्वजनिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किए. वे मृदुभाषी और सरल, सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे. वे अंतिम समय तक समाज के लिए कार्य करते रहे और उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे. हम उसे बहुत मिस करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदना.
Vora ji was a true congressman and a wonderful human being. We will miss him very much.
My love & condolences to his family and friends. pic.twitter.com/MvBBGGJV27
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने अपनी राजनीति का ककहरा जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे. अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति: बाबूजी मोतीलाल वोरा का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है. ज़मीनी स्तर से राजनीति शुरु करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे. उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी.
बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा जी का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है।
ज़मीनी स्तर से राजनीति शुरु करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे।
उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 21, 2020
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ट्वीट कर कहा कि मोतीलाल वोरा जी का निधन भारतीय राजनीति में एक अपूर्णीय छति है. वह एक कुशल राजनेता होने के साथ ही एक सरल हृदय व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहन करने का साहस प्रदान करे. ॐ शांति
मा० @MotilalVora जी का निधन भारतीय राजनीति में एक अपूर्णीय छति है।वह एक कुशल राजनेता होने के साथ ही एक सरल हृदय व्यक्ति थे।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहन करने का साहस प्रदान करे।ॐ शांति
— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) December 21, 2020
बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे मोतीलाल वोरा के निधन का समाचार दुःखद है. उनका जाना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बड़ी क्षति है, वह सदैव छत्तीसगढ़ की आवाज़ बनकर रहे. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ॐ शांति। विनम्र श्रद्धांजलि।
अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन का समाचार दुःखद है। उनका जाना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बड़ी क्षति है, वह सदैव छत्तीसगढ़ की आवाज़ बनकर रहे। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ॐ शांति। विनम्र श्रद्धांजलि।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 21, 2020
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मोतीलाल वोरा ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उनका कहना है कि आदरणीय बाबू जी मोतीलाल वोरा के निधन से राजनीति के एक युग का अवसान हुआ है.
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि कोंग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का जाना प्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरा सौभाग्य की मैंने उनके साथ राज्यसभा में काम किया. राज्यसभा में मोतीलाल वोरा के अंतिम भाषण को याद करते हुए सरोज पांडेय भावुक हो गई.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मोतीलाल वोरा के निधन की खबर से बड़ी पीड़ा हुई. मोतीलाल वोरा जी का जाना कांग्रेस परिवार के हम सभी सदस्यों के लिए हृदय विदारक है. मैं उनकी उंगली पकड़ कर राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ा हूं. बहुत गहराई से मेरा जुड़ाव है. राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षती है, उनकी पूर्ति नहीं किया जा सकता है.
बीजेपी राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम ने कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है. सरकार और कांग्रेस पार्टी के संगठन में अनेक पदों पर रहे वोरा जी कुशल एवं विश्वसनीय संगठक और निष्पक्ष प्रशासक थे. काम करने की उनकी लगन और ललक लोगों को प्रेरणा देती रहेगी.
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। सरकार और कांग्रेस पार्टी के संगठन में अनेक पदों पर रहे वोरा जी कुशल एवं विश्वसनीय संगठक और निष्पक्ष प्रशासक थे ।
काम करने की उनकी लगन और ललक लोगों को प्रेरणा देती रहेगी। pic.twitter.com/dw4pQa3vaR— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) December 21, 2020
बीजेपी राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ । ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 21, 2020
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हम सभी के मार्गदर्शक मोतीलाल वोरा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, उनका जाना कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हम सभी के मार्गदर्शक श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, उनका जाना कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) December 21, 2020
कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन पर सादर श्रद्धांजलि।
केंद्रीय मंत्री से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक जनहित ही वोरा जी के जीवन का उद्देश्य रहा।
कांग्रेस के प्रति उनके लगाव, जुनून, उत्साह, समर्पण को सदैव याद किया जाएगा। pic.twitter.com/9HWGYDFhcE
— Congress (@INCIndia) December 21, 2020
Heartfelt condolences at the demise of senior Congress leader, Sh. Motilal Vora ji. He was our senior most leader, who spent his entire life serving the Congress Party as union minister, as Chief Minister of MP, as UP Governor, General Secretary & Treasurer of AICC.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 21, 2020